कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ० क़ैसर व सहायक प्राचार्या डॉ० इफ्शा खुर्शीद ने डीप प्रज्ज्वलन कर किया।
तत्पश्चात डॉ० क़ैसर ने विद्यार्थियों को संविधान का महत्त्व समझाया तथा कहा कि संविधान तमाम भारतीय नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है।
डॉ० इफ्शा ने कहा कि हमारी गरिमा और एकता का एक मात्र स्रोत हमारा संविधान है।
शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को कहा कि इस सभागार में अलग-अलग धर्म, क्षेत्र, समुदाय, जाति, वर्ण के लोग एक साथ बैठ कर समतापूर्ण वातावरण में यह समारोह कर रहे हैं तो यह भी संविधान की देन है। हमारे संविधान की प्रस्तावना में ‘हम भारत के लोग’ हमें किसी भी प्रकार के विभेद से बचने की प्रेरणा देता है।
इस कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थी अम्सा और खुशनुमा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी आरती तथा धन्यवाद ज्ञापन पंकज ने किया।।
न्यूज़ – विजय चौधरी