ABVP प्रेस विज्ञप्ति
नवलेश सिंह, पुनः झारखंड से राष्ट्रीय कार्यकारणी के बने सदस्य।
अभाविप का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 25 नवंबर 2024 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सम्पन्न हुआ,अभाविप के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से 1500 सदस्यों ने भाग लिया था, इसके अलावे नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश के भी प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया था! इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के वर्तमान शैक्षणिक सामाजिक परिदृश्य, महिला सुरक्षा, उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन, युवाओं में पंच परिवर्तन समेत देश के तमाम समसामयिक विषयों पर गम्भीर
चर्चा परिचर्चा हुआ, साथ हीं चार प्रस्ताव भी पास किए गए, जो आने वाले दिनों में देश का दशा एवं दिशा तय करेगा।
इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि zoho कॉरपोरेशन मुंबई में फाउंडर व निदेशक श्री धर वेंबु जी थे! साथ हीं इस अधिवेशन में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही लखनऊ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक एवं इंदौर के डॉ बीरेंद्र सिंह सोलंकी को राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
साथ हीं सत्र 2024 – 2025 के घोषित राष्ट्रीय कार्यकारणी में झारखंड से श्री नवलेश सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद का सदस्य बनाया गया है, जिससे अभाविप हजारीबाग के कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर है, सभी कार्यकर्ताओं ने नवलेश सिंह को बधाई दिया है। उनमें जिला संयोजक बाबूलाल मेहता, नगर मंत्री रुद्र राज, सोनू राय, सह मंत्री करण मेहता, सह मंत्री साक्षी सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज प्रिंस, निशांत अग्रवाल, हिमांशु सिंह, सुधांशु कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार एवं अन्य शामिल हैं।
न्यूज़ – विजय चौधरी