25.1 C
Ranchi
Wednesday, December 4, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह : तीन टॉप थानों में निमियाघाट थाना देश भर में अव्वल: गृहमंत्री...

गिरिडीह : तीन टॉप थानों में निमियाघाट थाना देश भर में अव्वल: गृहमंत्री अमित शाह ने राणा जंग बहादुर को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया और उन्हें शाबाशी दी

गिरिडीह (कमलनयन) : अधिकतर पुलिस थानों में बदइंतजामी का आलम होता है. साफ-सफाई की तो शायद कल्पना भी नहीं की जाती. इसके लिए थाने बदनाम हैं. सिर्फ थाना प्रभारी का केबिन चकाचक रहता है. इसके लिए शायद ही कोई थाना प्रभारी अपने थाने की व्यवस्था को अव्वल रखने का कभी प्रयास किया हो. पर गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना ने एक नजीर पेश कर गिरिडीह का नाम रोशन किया है. फिलहाल, राणा जंग बहादुर सिंह गिरिडीह के नगर थाना में पोस्टेड हैं

जी हां, यह सही समझ रहे हैं. सभी मानकों में अव्वल देश के तीन टॉप थानों में शामिल झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने को शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा।
निमियाघाट थाने के पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह को गृहमंत्री अमित शाह ने निमियाघाट के लिए देश के टॉप तीन थानों में चयनित 2024 राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा।
गृहमंत्री अमित शाह ने भुवनेश्वर के कन्वेंशन सेंटर लोक सेवा भवन प्रेक्षागृह में आयोजित विशेष समारोह में पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह को ट्रॉफी प्रदान की।

गृहमंत्री ने राणा की पीठ थपथपाई

इस दौरान गृह मंत्री के साथ एनएसएस अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। ट्रॉफी प्रदान करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने राणा जंग बहादुर की पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।
फिलहाल, राणा जंग बहादुर सिंह गिरिडीह के नगर थाना में पोस्टेड हैं। कुछ दिनों पहले ही राणा जंग बहादुर सिंह को निमियाघाट से नगर थाना भेजा गया था।
बताते चलें कि एक माह पहले ही गृह मंत्रालय ने गिरिडीह के निमियाघाट थाना को देश के टॉप तीन थानों में अवार्ड देने के लिए चयन किया था। गृह मंत्रालय की चयन प्रक्रिया में निमियाघाट थाना पूरे मानकों पर खरा उतरा। इसमें सफाई के साथ थाने के हाजत में रखने के लिए कैदियों की सफाई की खास व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के साथ जनता से बेहतर संबंध बनाए रखना समेत कई बिंदु शामिल थे।

पूूूर्व एसपी दीपक शर्मा ने गृह मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा था 

पूर्व एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ने निमियाघाट थाना को गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया के लिए सारे केटेगरी को पूरा किया।
पूर्व एसपी के कार्यकाल में ही निमियाघाट थाना को टॉप तीन थानों के अवार्ड के लिए एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने भेजा था। इसके बाद गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिली। एसपी दीपक शर्मा का तबादला गिरिडीह से कर दिया गया। इसके बाद इस संदर्भ में वर्तमान एसपी डॉक्टर विमल कुमार को गृह मंत्रालय और डीजीपी कार्यालय से पत्रचार किया गया।

जानिए क्या है मानक?

दरअसल, थानों में आने वाले आम अवाम के साथ कुशल व्यवहार, शिकायतकर्ता को जरूरी सुविधाएं,थाना परिसर की नियमित उम्दा साफ-सफाई, थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के लिए फिटनेश की विशेष व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए रैप की सुविधा एवं सीसीटीवी तथा फायर सेफ्टी अन्य मानकों को आधार माना जाता है.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments