गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 दिन का टीवी मुक्त अभियान की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, चैनपुर मुखिया शोभा देवी, वार्ड सदस्य रश्मि भारती खलखो टोप्पो और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धर्मनाथ ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जागरूकता रथ को रवाना किया गया, जो प्रखंड के हर गांव में जाकर लोगों को टीबी से बचाव और इलाज के प्रति जागरूक करेगा।
गांव-गांव में जागरूकता अभियान
इस अभियान के अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के सभी गांवों में घर-घर जाकर टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी। संभावित मरीजों की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का उद्देश्य प्रखंड को पूरी तरह टीबी मुक्त बनाना है।
टीबी मुक्त प्रखंड का लक्ष्य: जनप्रतिनिधियों की अपील
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा की टीबी जैसी बीमारी को समय पर पहचान और इलाज से पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। यह अभियान समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी को इस पहल में सहयोग करना चाहिए ताकि चैनपुर प्रखंड को टीबी मुक्त बनाया जा सके।”
चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के प्रति जागरूकता की कमी है। यह अभियान लोगों को इसके लक्षण, इलाज और बचाव के बारे में जागरूक करेगा। सामुदायिक सहभागिता से हम इस चुनौती का सामना कर सकते हैं।
वार्ड सदस्य रश्मि भारती खलखो टोप्पो ने अपनी बात रखते हुए कहा की टीबी मुक्त चैनपुर हमारा सपना है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों, युवाओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम से अपील करती हूं कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं।
स्वास्थ्य विभाग की भूमिका: जागरूकता और इलाज का वादा
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धर्मनाथ ठाकुर ने बताया की
100 दिन के इस अभियान में संभावित मरीजों की पहचान के लिए घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी। शुरुआती लक्षण मिलने पर समुचित जांच और इलाज की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों और समुदाय के सहयोग से चैनपुर प्रखंड को पूरी तरह से टीबी मुक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा की जनता की जागरूकता इस अभियान की सफलता की कुंजी है। यह केवल स्वास्थ्य विभाग का कार्य नहीं है, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी से ही संभव होगा।
सामूहिक प्रयासों से होगा लक्ष्य पूरा
अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अबू समीर, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रमोद कुमार रवि, ममता कुमारी, मनीष कुमार, प्रेम बड़ा, सत्येंद्र उरांव, मनोज उरांव, प्रभात रोशन, विनय कुमार, कंचन किशोर, संदीप कुमार, विमल टोपनो, प्रफुल्ल, अरुण कुमार, ममता कुमारी तिर्की समेत बड़ी संख्या में सहिया और सहिया साथी उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया