आज दिनांक 17/12/2024 को स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति टीम, विनोबा भावे विश्वविद्यालय चतरा के लिए रवाना हुई। टीम में कुल 34 प्रतिभागी अलग अलग विधाओं यथा थिएटर, संगीत,नृत्य, साहित्य एवं फाइन आर्ट की अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतिभागियों के संगत के लिए कुल 9 लोगों की टीम है। टीम मैनेजर डॉ. अम्बिका गुप्ता, फिजियोथेरेपी विभाग तथा सह टीम मैनेजर, सोनू कुमार, NSS की अगुवाई में टीम चतरा के लिए रवाना हुई। विश्वविद्यालय की कला एवं संस्कृति विभाग की पूरी टीम ने प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धक शुभकामनाएं दीं।
News – Vijay Chaudhary