15.1 C
Ranchi
Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadगिरिडीह : एसीबी ने बिजली विभाग के जेई को आठ हजार घूस...

गिरिडीह : एसीबी ने बिजली विभाग के जेई को आठ हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

गिरिडीह : धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार की शाम गिरिडीह के धनवार में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी घूसखोर इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय को एसीबी की टीम ने बुधवार की शाम धनवार में एक बिजली उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल माफ करने के नाम पर आठ हजार का घूस लेने के आरोप में रंगेहाथ दबोचा। एसीबी ने धनवार थाना में जरूरी कागजी कार्रवाई करते हुए धनबाद ले गई। एसीबी की कार्रवाई की भनक इस दौरान धनवार में किसी को नहीं लगी।

जेेई दुर्गेश नंदन सहाय धनवार में पोस्टेड थे

जानकारी के अनुसार जिले के धनवार में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय पोस्टेड थे। धनवार के बिजली उपभोक्ता से उसके बकाया बिजली बिल माफ करने के नाम पर आठ हजार की मांग की। इस बीच पीड़ित उपभोक्ता ने मामले की जानकारी धनबाद एसीबी के अधिकारियों को दी। एसीबी की टीम सक्रिय हुई। बुधवार की शाम धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में धनवार पहुंची। उपभोक्ता से संपर्क किया। इसके बाद आरोपी घूसखोर इंजीनियर दुर्गेश को दोबाचने की रणनीति बनायी। तय रणनीति के अनुसार उपभोक्ता से आठ हजार नगद लेते दबोचा गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments