गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जिला समाहरणालय अवस्थित सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां एडीपीओ ज्योति खलखो एवं जिला तथा प्रखंड के सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ उपायुक्त द्वारा आवासीय विद्यालयों की समीक्षा के क्रम में नेताजी सुभाषचंद बोस आवासीय विद्यालय सिसई को प्रखंड मुख्यालय सिसई के विद्यालय से यथाशीघ्र नए छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया इसके साथ ही नेताजी सुभाषचंद आवासीय विद्यालय शीत सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय स्तर पर वार्डन, शिक्षिका, लेखापाल, कुक आदि के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ किए जाने का निर्देश दिया गया।
बच्चों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए जिले के अंदर एक्सपोजर विजिट हेतु योजना बनाकर जनवरी में भ्रमण करवाने का निर्देश दिया गया तथा सभी स्तर पर पारदर्शिता के साथ व्यय में तेजी लाएं तथा आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को आवश्यक सुविधाएं दें । उपायुक्त द्वारा दिव्यांग बच्चों की समीक्षा के क्रम में मेडिकल असेसमेंट और जरूरतमंद बच्चों को व्हीलचेयर, कैलीपर आदि सहायक सामग्रियों के वितरण सहित ट्रांसपोर्ट अलाउंस और स्कॉट अलाउंस की समीक्षा की गई तथा शीघ्र कार्य निष्पादन के निर्देश दिए गए । उपायुक्त द्वारा अगले माह तक वर्तमान स्थिति में पर्याप्त सुधार नहीं होने पर शिक्षा परियोजना के पदाधिकारियों पर कठोर करवाई की चेतावनी दी गई।
उपायुक्त द्वारा बीआरसी, सीआरसी एवं स्कूल स्तर पर अनुदान हेतु भेजे जाने वाली राशि की समीक्षा की गई तथा यथाशीघ्र व्यय में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त द्वारा पोशाक वितरण की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जारी डुमरी सहित कुछ प्रखंड में प्रगति अत्यंत धीमी है । उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि कक्षा 3 से 8 के शेष बचे बच्चों जिन्हें पोशाक हेतु राशि डीबीटी नहीं हो पाया है उन्हें एक सप्ताह में राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त द्वारा डीईओ एवं डीएसई को इसकी मॉनिटरिंग करते हुए एक सप्ताह में प्रखंडवार प्रतिवेदन देने का निर्देश देते हुए अंतिम तीन स्थान पर रहने वाले प्रखंड के विवरण की भी मांग की गई।
उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड के साथ यूडायस, अपार आईडी निर्माण, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति, कक्षा 8 के सामान्य बच्चों को साइकिल वितरण, विद्यालयों में लाइब्रेरी, साइंस लैब, स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की उपलब्धता एवं कंप्यूटर इंटरनेट आदि की स्थिति के साथ अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण आदि की समीक्षा की गई और सभी को सही तरीके से फंक्शनल करने के निर्देश दिए गए ताकि छात्र हित में व्यापक रूप से उपयोग किया जा सके।
आज की बैठक में डीईओ, डीएसई सहित सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता और लेखा पदाधिकारी के साथ प्रखंडों से बीईओ, बीपीओ और एकाउंटेंट उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया