जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा), हजारीबाग जिले की बैठक केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी की अध्यक्षता में हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में हजारीबाग समाहरणालय सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए और हजारीबाग जिलांतर्गत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कई ज्वलंत व गंभीर मुद्दों को उन्होंने जनहित में पुरजोर तरीके से उठाया। जिसमें ये प्रमुख मुद्दे हैं:-
बिल्डिंग डिपार्मेंट: बिल्डिंग डिपार्टमेंट में टेंडर एक या दो चिन्हित लोगों को ही टेंडर मैनेज कर दिया जाता है। यहां एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पहले ही तय कर लेते हैं कि काम किसे देना है। बिल्डिंग डिपार्मेंट बिल्डिंग भी अच्छा नहीं बन पा रही है, टेंडर मैनेजमेंट का भी गलत परंपरा है। इसके सुधार हेतु एक विशेष कमेटी बननी चाहिए, जांच होनी चाहिए, पारदर्शिता के साथ काम होनी चाहिए।
आचार संहिता में भी इस डिपार्टमेंट से हुई है टेंडर। जिला से जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक काम शुरू न करें। केंद्रीय मंत्री ने डीसी के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया और कहा कि अनुपालन पहले होनी चाहिए तब काम होनी चाहिए, मामले की जांच की जाए।
पेयजल स्वच्छता और एनएचआई: पेयजलापूर्ति योजना के लिए जहां तक पाइप डाल गया है वहां तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जहां ढलाई नहीं हुआ है वंहा ढलाई करना सुनिश्चित कीजिए। लक्ष्मी सिनेमा से बाहर और चतरा बस स्टैंड की स्थिति खराब है। रेलवे ओवरब्रिज के पास व्याप्त समस्या भी ठीक करवाइए। पेयजल में आ रहे समस्या का सॉल्यूशन निकालिए। एननएच और पेयजल स्वच्छता विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य की गति को आगे बढाइये।
नल जल योजना का लाभ सभी को देना है। यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। कितना प्रतिशत पानी और कितना प्रतिशत पाइप पहुंचा है इसकी रिपोर्ट की मांग की। जिला स्तर पर इसकी अद्यतन जांच कराना चाहिए। कितना प्रतिशत यह योजना कामयाब है और कितना नहीं इसका प्रखंड वार डाटा की मांग की ।
खाद्य आपूर्ति विभाग: पैक्स की स्थिति की जानकारी ली।
कृषि विभाग: पीएम किसान योजना के तीनों योजनाओं ए, बी और सी को धरातल पर उतारने का प्रयास होनी चाहिए।
बिजली विभाग: बिजली की स्थिति में सुधार करने और सब स्टेशन में कार्यरत ठेकेदार- मजदूर की वेतन की सुधि लेने की बात कही।
शिक्षा विभाग: बड़कागांव के हेंदेगिर पुलिस कैंप को स्कूल भवन के समीप तत्काल हटाने और बड़कागांव के चेपकला के मध्य विद्यालय को शिफ्ट करने की बात कही।
नगर निगम: झीलों की सफाई के लिए मंगवाई गई करोड़ों की मशीन की स्थिति की जानकारी ली और मशीन में आ रही समस्या को दूर करने की बात कही।
बादम से चरही तक जोराकाठ सड़क की चौड़ाई पहले से भी कम बनाने पर नाराजगी जाहिर की। बनासो में बन रहे सड़क को सितंबर माह तक पूर्ण करने और फॉरेस्ट क्लीयरेंस करा लेने से संबंधित दिशा निर्देश दिए। बड़कागांव बाईपास रोड निर्माण से संबंधित अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली।
जनहित में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा दिशा की बैठक में उठाए गए विभिन्न मुद्दे पर समिति अध्यक्ष और सचिव के द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया और संबंधित विभागों से वार्ता कर जल्द ही समाधान निकालने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया ।
मौके पर विशेषरूप से बरही विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
News – Vijay Chaudhary