13.1 C
Ranchi
Monday, January 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghडिवाइन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

डिवाइन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

स्वामी विवेकानंद को आत्मसात करने की आवश्यकता है - डॉ आई.पी.भारती

बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गंगपाचों स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
मौके पर मुख्य रूप से राज्यसभा में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत सोबरन प्रसाद, प्रोफेसर विनय गुप्ता, डॉ आईपी भारती, प्राचार्या स्वाति सुमन, प्रमुख रेनू देवी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद , उप प्रमुख सुरजी देवी, सरयू प्रसाद, बसंत साव, सिंकू सुमन,उतिम महतो, मनोज चौधरी , गौरी शंकर चौधरी ,कमल कुमार ,प्रति प्रभा, नंदकिशोर , केबी सर यदि लोग उपस्थित थे।
सर्वप्रथम डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ आईपी भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रति हम अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।हमें अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद को आत्मसात करने की आवश्यकत है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। आज के समय में युवा भटकाव की स्थिति में हमें उन्हें विवेकानंद जैसे महापुरुषों के बारे में बता कर भटकाव से रोकना होगा।
समाज में विकाश तब तक संभव नहीं है जब तक शिक्षा समाज के अंतिम व्यक्ति तक ना पहुंचे।
मैं हर पंचायत में लाइब्रेरी खोलने का विचार बना रहा हूं यदि आप सभी सहयोग करेंगे तो यह कार्य धरातल पर दिखेगा।
सोबरन प्रसाद ने संबोधित करते हुवे कहा कि आईपी भारती ने शिक्षा के क्षेत्र में बरकट्ठा को एक नई पहचान बनाई हैं । हमें इनके इस यज्ञ में साथ देना है। उन्होंने भी पुस्तकालय खोलने के विचार का समर्थन किया ।
अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में विवेकानंद को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments