बरकट्टा (हजारीबाग) : चलकुशा थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ कुदर निवासी 25 वर्षीय अजय यादव पिता एतवारी यादव 7 जनवरी से अपने पोस्ट ऑफिस से लापता है लापता युवक दंडूडीह जमशेदपुर बहरागोड़ा में बतौर पोस्टमैन काम करता था लापता युवक के परिजनों के मुताबिक 7 जनवरी को वह डेढ़ लाख रुपये का डिमांड किया था जिसे हमलोग व्यवस्था करके भेज दिए पुनः उसी दिन एक लाख अस्सी हजार की मांग की जिसे हमलोग नही दे पाए लापता अजय के पिता ने कहा मुझे शक है कि उसे कोई ब्लैकमेलिंग करके परेशान किया और पैसा भी मांगा व्यवस्था नहीं होने पर उसके साथ कुछ भी हो गया होगा इस सन्दर्भ में बहरागोड़ा जमशेदपुर थाना
लापता डाक कर्मचारी अजय यादव का फाइल फोटो । स्रो- परिजन में में आवेदन दिया गया है लेकिन अबतक किसी तरह की प्रशासनिक मदद नही मिली न ही उसकी खोजबीन हो पाई है इस विषय पर कुछ बोलते ही बुजुर्ग पिता एतवारी यादव बरबस रोने लगते है ।
News – Vijay Chaudhary