कटकमसांडी (हजारीबाग) हजारीबाग के सिविल सर्जन के आदेश पर सीएचसी के एमओआईसी डा. भूषण राणा पुलिस टीम के साथ जांच करने बहिमर चौक पहुंची। टीम के पहुंचने के पूर्व ही बहिमर चौक स्थित झोला छाप चिकित्सक ए. विश्वास क्लिनिक बंद कर फरार हो गया। बता दें कि बरगड्डा के शिकायतकर्ता नितीश यादव ने उपायुक्त व सिविल सर्जन को लिखित शिकायत कर उक्त फर्जी झोला छाप चिकित्सक द्वारा गलत इलाज व सर्टिफिकेट की जांच की मांग की गई थी।
सिविल सर्जन ने पत्रांक 2659 व दिनांक 19-12-2024 के आदेश के आलोक में कटकमसांडी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक को मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में पहुंचे प्रभारी चिकित्सक ने क्लिनिक बंद पाया। उन्होने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व प्रैक्टिशनरों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
News – Vijay Chaudhary