20.1 C
Ranchi
Saturday, February 1, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की: सभी...

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की: सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया

गिरिडीह :  समाहरणालय सभागार में शनिवार को विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जल जीवन मिशन, आपूर्ति विभाग, PMMSY व जलाशय मत्स्यजीवी, मईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कंबल वितरण, मनरेगा, आवास योजना, रूर्बन मिशन, जलछाजन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद का निष्पादन, नामांतरण वाद निष्पादन आदि योजना इत्यादि के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व में हुई बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लाभुकों के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर कार्य करने की बात कही। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि विकास कार्य प्रभावित न हो, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुको को लाभान्वित करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं एवं प्रगति सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी विभागों को योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही म्यूटेशन को लेकर सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त समेत सभी विभाग के पदाधिकारी, सभी बीडीओ/सीओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments