16.6 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविनोबा भावे विश्वविद्यालय में फिर खिला हरियाली का रंग, हिंदी विभाग ने...

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में फिर खिला हरियाली का रंग, हिंदी विभाग ने पेश की मिसाल

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में आगामी पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन से पहले, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर बिनोदिनी पार्क को रंग-बिरंगे फूलों से सजाने का कार्य पूरा किया। इस पहल में विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. केदार सिंह, प्राध्यापक डॉ. सुबोध कुमार सिंह, डॉ. शिवगीत और डॉ. राजू राम ने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण की मिसाल पेश की।

फूलों से सजी बिनोदिनी पार्क की नई तस्वीर

हिंदी विभाग के कर्मचारियों बैजनाथ यादव और पूर्व विद्यार्थियों सर्वेश व तारकेश्वर ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि बिनोदिनी पार्क की पूर्वी चारदीवारी के भीतर गेंदा, कॉसमॉस और जीनिया के पौधे लगाए गए, जिन पर अब रंग-बिरंगे फूल खिल चुके हैं। इससे न केवल विश्वविद्यालय परिसर की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि पर्यावरण को भी संजीवनी मिली है।

प्रतियोगिता में आने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा सकारात्मक संदेश

विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति की इच्छा है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 35 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी जब परिसर में आएं, तो वे विश्वविद्यालय की हरियाली और स्वच्छता से प्रभावित होकर लौटें। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हिंदी विभाग ने यह पहल की है।

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

गौरतलब है कि हिंदी विभाग के प्रयासों से कला भवन के सामने भी खूबसूरत पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जिनमें कुछ फलदार वृक्ष भी शामिल हैं। इस पूरे कार्य को शिक्षकों ने बिना किसी बाहरी वित्तीय सहायता के स्वयं के श्रम और संसाधनों से पूरा किया, जो एक प्रेरणादायक पहल है।

छात्रकल्याण संकाय अध्यक्ष ने दी बधाई

विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार ने हिंदी विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश देगा।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments