हजारीबाग – पुराना बस स्टैंड स्थित श्री राम जानकी मंदिर में 5 मार्च से 11 मार्च तक सात दिवसीय श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर देशभर से ख्यातिप्राप्त संत-महात्मा, आचार्य एवं विद्वान पंडित शामिल होंगे। आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
विशेष धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन होंगे आयोजित
महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है। इस दौरान विशाल हवन, प्रवचन, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिससे भक्तजन आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें।
समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य जारी
महायज्ञ समिति के सचिव विजय पांडे, कोषाध्यक्ष नंद मिश्रा और समाजसेवी मनोहर कुमार राज सहित अन्य सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
भव्य शोभायात्रा और प्रसाद वितरण का आयोजन
इस धार्मिक उत्सव के दौरान राम कथा, सुंदरकांड पाठ, भव्य शोभायात्रा और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने और पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
इस पावन आयोजन के माध्यम से श्रद्धालु भक्ति, आस्था और आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकेंगे।
News – Vijay Chaudhary