32.1 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में लिजेंड कप नाइट क्रिकेट मैच आठ मार्च से

गुमला में लिजेंड कप नाइट क्रिकेट मैच आठ मार्च से

पांच जिला की 24 टीमें भाग लेगी

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में शहर के तेलंगा खड़िया स्टेडियम में रविवार को मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता संरक्षक मुन्ना सिंह ने की. बैठक में लिजेंड कप सीजन-टू नाइट क्रिकेट मैच को लेकर विचार विमर्श किया गया. प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों से परिचर्चा की गयी. बताया गया कि प्रतियोगिता को बड़े रूप में आयोजित किया जा रहा है. इसलिए इसकी विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए गुमला प्रशासन से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. क्योंकि, नाइट क्रिकेट मैच में हर दिन 10 हजार से अधिक दर्शकों के आने की संभावना है. बैठक में बताया गया मैच आठ मार्च से शुरू होगी जो 12 मार्च तक चलेगा. इससे पहले सात मार्च को फैंसी मैच गुमला शहर के प्रबुद्ध लोगों की टीमों के बीच होगी. पांच दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट मैच में गुमला जिला के अलावा लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी व छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला की 24 टीमें भाग लेगी. हालांकि, अबतक 32 टीमों ने पंजीयन कराया है. जिसमें कुछ टीमों की छटनी की जा रही है. ताकि मैच को सुचारू रूप से कराया जा सके. इस मैच में रांची के खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया है. संयोजक रोहित उरांव ने कहा कि सभी मैच दूधिया रोशनी में कैनवस बॉल से होगी. ग्राउंड में स्क्रीन लगाया जायेगा. जिससे दर्शक स्क्रीन पर मैच देख सकेंगे. इसके अलावा कई सोशल मीडिया चैनल में मैच लाइव दिखाया जायेगा. ताकि लोग घर बैठे भी मैच का आनंद ले सकेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष भोला चौधरी ने कहा है कि यह मैच मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला द्वारा आयोजित है. ग्राउंड को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. ज्ञान साहू ने कहा कि ग्राउंड में रात्रि कैंटीन भी लगेगा. जहां दर्शकों व खिलाड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था रहेगी।

अंकित उरांव व अखिलेश कुमार ने कहा है कि गुमला में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने, सड़क सुरक्षा व नशामुक्त गुमला अभियान के तहत यह मैच हो रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूसरे जिले के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। जिससे मैच का भव्य आयोजन किया जा सके। उन्होंने गुमला के खेल प्रेमियों से अपील किया है कि मैच का आनंद लेने के लिए ग्राउंड जरूर आये। हर दिन मैच शाम छह बजे से शुरू हो जायेगा जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा।

बैठक में क्लब के कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में कुंदन राय, दीपक वर्मा, आशीष उरांव, राजीव सिंह, कमल पठान, मुकेश पांडेय, पुनीत सोनी, अंकित विश्वकर्मा, आनंद कुमार, रिषभ सिंह, मो मंजूर आलम, सत्यम चौरसिया, गुलशन कुजूर, विजय नायक, श्रीकांत शुक्ला, केतन कुमार, लव सिंह, विशाल पासवान, विनीत कुमार, सुभाष, ज्ञान भगत, आलोक, चंदन सिंह, पंकज कुमार साहू, अंकित कुमार, दीपक, मिलटन, कुणाल शुक्ला, कुंदन उरांव, गोलू सहित कई लोग थे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments