रांची : केन्द्रीय सरना स्थल, सिरम टोली, रांची में सभी आदिवासी संगठनों के तत्वावधान में सोमवार को प्रेस वार्ता में आदिवासी संगठनों के सभी अगुवाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि आदिवासी समाज ने हमेशा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समर्थन किया है लेकिन, आज जब आदिवासी समाज को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की आवश्यकता है, तब मुख्यमंत्री हम आदिवासियों को दरकिनार कर रहे हैं।
आदिवासी संगठनों के नेताओं ने कहा कि केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली के मुख्य द्वार के ठीक सामने जो फ्लाईओवर का रैंप उतारा गया है, उसके कारण सरहुल शोभायात्रा का जुलूस जिसमें हजारों की संख्या में सरना श्रद्धालु मुख्य सरना स्थल में पूजा-अर्चना करने आते हैं उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। भगदड़ जैसी अप्रिय घटनाएं भी हो सकती है, जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और युवाओं को जान का खतरा हो सकता है।
केन्द्रीय सरना स्थल, सिरम टोली को बचाने की आदिवासी समाज से अपील
कहा गया कि आगामी 01अप्रैल को पूरे झारखंड के आदिवासी सरहुल महोत्सव मनाएंगे, उस समय रांची के सरहुल शोभायात्रा को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। सभी अगुवाओं ने यह घोषणा की है कि सिर्फ आश्वासन देने वाली सरकार पर आदिवासी समाज बिल्कुल भरोसा नहीं करेगी, इसलिए 07 मार्च को झारखंड सरकार के विरोध में आदिवासी समाज के द्वारा विशाल मानव श्रृंखला हरमू रोड, पुरानी रांची से लेकर विधानसभा तक बनाई जाएगी।
अगुवाओं ने आदिवासी समाज से अपील की है कि सभी सरना आदिवासी समाज के लोग केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली को बचाने के लिए एक दिन सड़क पर निकलें और आदिवासी एकता का परिचय दें।
इस मामले में अगुवाई कर रहे युवा अगुवा राहुल तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री त्वरित निर्णय लेते हुए सरना स्थल के ठीक सामने फ्लाईओवर के रैंप को अविलंब सरहुल शोभायात्रा से पहले हटा दें, वरना आदिवासी समाज उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा। राहुल तिर्की ने बताया कि यह निर्णय रविवार 2 मार्च को सिरम टोली सरना स्थल की बैठक में शामिल लगभग 200 गांवों के सरना समिति के अगुवाओं ने लिया है।
वार्ता में ये लोग थे शामिल
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सरना प्रार्थना सभा के रांची महानगर पदाधिकारी राहुल तिर्की, निरंजना हेरेंज टोप्पो, कुन्दरसी मुंडा, पवन तिर्की, अजय टोप्पो, छात्र संघ अध्यक्ष (रांची विश्वविद्यालय) मनोज उरांव, राजेश लिंडा, नवीन तिर्की, आकाश तिर्की, प्रकाश मुंडा, स्मिथ तिर्की, सुशीला कच्छप, सुमित उरांव, भीठा पहान सोनू गाड़ी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।