27.1 C
Ranchi
Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiअबुआ बजट में गांव के आर्थिक विकास और आधारभूत संरचना को लेकर...

अबुआ बजट में गांव के आर्थिक विकास और आधारभूत संरचना को लेकर सरकार गंभीर: शिल्पी नेहा तिर्की

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के अबुआ बजट को गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के उत्थान का बजट बताया है. झारखंड में गांव के आर्थिक विकास और आधारभूत संरचना को लेकर सरकार की गंभीरता इस बजट में झलकती है. मंत्री ने कहा है कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के इस बजट में शहर से लेकर गांव और शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर पर्यटन क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया है.

राज्य के किसान समृद्ध हो, उनकी फसल का सही मूल्य मिल सके, उन्नत कृषि के साथ किसानों का जुड़ाव सरकार की प्राथमिकता में है. हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 का ये पहला 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट है. इस पहले बजट में गठबंधन वाली सरकार द्वारा जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए ये पहला कदम है.

राज्य सरकार जनता से किए गए वायदों को लेकर कृतसंकल्पित है. सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण से विकास करना है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य का आर्थिक विकास दर 7 . 5 प्रतिशत होने का अनुमान है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments