37.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiबंधु तिर्की के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, कई मंत्री भी हुुए...

बंधु तिर्की के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, कई मंत्री भी हुुए शामिल

रांची : झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की के आवास पर शनिवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. रमजान में रोजेदारों के लिए दावत-ए-इफ्तार का मौका खास होता है. इस मौके पर राज्य में खुशहाली और भाईचारगी की सामूहिक दुआ की गई. इफ्तार के बाद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देता है. साथ ही वर्षों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब की विरासत को और मजबूती प्रदान करता है.

इफ्तार में ये लोग हुए शामिल

इफ्तार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, समाजसेवी मुजीब कुरैशी, प्रो. आरिफ हसन, एनामुल हक, अतहर इमाम, मो इस्लाम, इबरार अहमद, जय सिंह यादव, राजेश गुप्ता, राकेश सिन्हा, सोनाल कांति सहित कई नेता शामिल हुए. इस अवसर पर मोहम्मद नवाब ने मगरीब के द्वारा नमाज अदा कराई गई.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments