33.4 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiबंधु तिर्की ने कांके के हेठबालू गांव का दौरा कर पीड़ितों से...

बंधु तिर्की ने कांके के हेठबालू गांव का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा- सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो

रांची : पूर्व मंत्री और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि कांके प्रखण्ड के अंतर्गत पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में सरहुल जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर अशांति फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और वैसे दोषी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये.

श्री तिर्की ने गुरुवार को कांके के पिठोरिया थाना अंतर्गत हेठबालू गांव का दौरा कर सरहुल के दिन हुई मारपीट की घटना में पीड़ित पक्षों एवं घायलों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड, सभी जाति, धर्म और समुदाय का वैसा प्रदेश है, जहां की मूलभूत पहचान आपसी एकजुटता और सद्भावना में ही है. उन्होंने कहा कि प्रभावित गांव का भ्रमण करने के दौरान श्री तिर्की के साथ अपर ऊपर कोनकी पंचायत के मुखिया लाला महली, आकाश उरांव, समलाल मुण्डा, अलीशा देवी, अनीता देवी, सुमन देवी, मालती देवी, रेशमी देवी, सुधीर उरांव सहित अनेक ग्रामीण और पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments