रांची/मुंबई, 22 अप्रैल 2025 — झारखंड के प्रतिभाशाली बच्चों का दल वर्ड पावर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंगलवार को मुंबई रवाना हुआ, जहां कल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर इन विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
तीन अंग्रेजी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे मुकाबला, अन्य बच्चे होंगे प्रेरणा स्रोत
इस दल में शामिल 9 बच्चों में से तीन विद्यार्थियों का चयन अंग्रेज़ी विषय के लिए हुआ है, जो राष्ट्रीय स्तर की वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्य छात्र अतिथि प्रतिभागियों के रूप में शैक्षणिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। यह आयोजन न केवल प्रतियोगिता का अवसर है, बल्कि छात्रों को देशभर के प्रतिभागियों से सीखने और अपने कौशल को निखारने का भी एक शानदार मंच प्रदान करेगा।
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ
विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक और रांची के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, बतौर नोडल पदाधिकारी, मुंबई के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन, शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अभिनव कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।
“यह उपलब्धि झारखंड की नई पीढ़ी की अकादमिक प्रतिभा और भाषा-कौशल का प्रमाण है। बच्चों की यह सहभागिता पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है,” — झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद।
प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची
इस दल में सम्मिलित प्रमुख छात्र हैं:
समरजीत कुमार महतो, अमृता कुमारी, प्रदीप कुमार, रोहित एक्का, प्रभात रंजन, अरुण कुशवाहा, ऋषभ राज पांडेय, सुधीर पांडेय, मो. साकिब अंसारी, पंकज कुमार पांडेय, आदर्श कुमार, युगेश कुमार, अश्वनी गोविन्द, आदित्य गोविन्द, आर्यन कुमार, विनोद राम, नैतिक साहू और लजरुस कुजूर।
News Desk