गुमला, झारखंड | 10 अप्रैल 2025 — गुमला जिले के घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी कर्मियों, छात्रों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 23 यूनिट रक्तदान किया।
एक यूनिट रक्त, कई ज़िंदगियों की आस: बीडीओ दिनेश कुमार
रक्तदान शिविर की अगुवाई कर रहे बीडीओ दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है और एक परिवार की खुशियां लौटा सकता है।” उन्होंने बताया कि शिविर उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ब्लड बैंकों में आपातकालीन रक्त की उपलब्धता बनी रहे।
बीमारियों के इलाज में रक्त की अनवरत ज़रूरत: चिकित्सा प्रभारी का संदेश
कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का ने बताया कि कई ऐसी गंभीर बीमारियाँ हैं, जिनमें रोज़ाना रक्त की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आकर रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में भाग लेना चाहिए।
रक्तदाताओं की सूची में अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल
इस रक्तदान शिविर में बीपीओ बेबी कुमारी, जसवंत महतो, जितेंद्र महतो, अखिलेश कुमार, अवधेश शिखर, शेख अनवर, आरिफ खान, बबलू खान, उत्तम कुमार सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
सामूहिक प्रयास से बन सकता है मजबूत रक्त भंडार
इस मौके पर बीपीआरओ शंकर साहू, बीपीओ देवी कुमारी, बीपीएम ज्ञान रंजन, और आलोक कुमार जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया