रांची : पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि आतंक के खिलाफ जारी लड़ाई एवं पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के ताजा घटनाक्रम व अन्य मामलों पर सभी दलों की सहमति जुटाने के लिये सर्वदलीय बैठक बुलाये. उन्होंने कहा कि इससे आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान को भी सशक्त संदेश मिलेगा
श्री तिर्की ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाना भी आवश्यक है जिसका पूरे देश में न केवल सकारात्मक संदेश जायेगा बल्कि हम सभी की एकता और एकजुटता भी और सुदृढ़ होगा. श्री तिर्की ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब देश पर संकट आता है तब-तब राजनीतिक दलों की वैचारिक मतभिन्नता की सारी दीवारें टूट जाती है और हम मजबूती के साथ पूरी दुनिया को अपना संदेश देते हैं.
‘पीएम परंपरा का निर्वहन करें…!’
उन्होंने कहा कि आज इसी परंपरा के निर्वहन करने का समय आ गया है और सत्तारूढ़ पार्टी होने के नाते भाजपा की जिम्मेदारी अन्य सभी से कहीं ज्यादा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह भरोसा है कि वह बिना किसी पूर्वाग्रह के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने के साथ ही संसद के विशेष सत्र को भी बुलायें ताकि पूरी देश-दुनिया में एक संदेश जाये.