14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihसिपाही की पिस्टल छीनकर जवानों पर गोली मारने वाले दोनों अपराधी गिरफ्तार,...

सिपाही की पिस्टल छीनकर जवानों पर गोली मारने वाले दोनों अपराधी गिरफ्तार, आपसी लड़ाई में अपराधियों ने फायरिंग की थी

गिरिडीह:  केंद्रीय कारा गिरिडीह में प्रतिनियुक्त कक्षपाल सह भूतपूर्व सैनिक शशि भूषण यादव तथा आरक्षी बिहारी मंडल पर फायरिंग करनेवाले दोनों अपराधियों को पुलिस ने महज 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। गिरफ्तार आरोपी में देवघर निवासी दीपक कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरुकडीहा निवासी धनंजय कुमार शामिल है। एसपी अमित रेनू ने बताया कि आपसी लड़ाई को लेकर अपराधकर्मियों ने केंद्रीय कारा में प्रतिनियुक्त कर्मियों के ऊपर फायरिंग की।

पुलिस ने 6 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन

एसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार की रात 8 बजे गिरिडीह टुंडी रोड में स्थित भोरंडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तीन अपराधकर्मी जान-माल की क्षति पहुंचाने के नियत से दोनों कर्मियों के ऊपर हमला किया गया। बताया गया कि इसी समय अपराधियों ने कक्षपाल शशि भूषण यादव का लाइसेंसी निजी लोडेड रिवाल्वर को उन्हीं में से एक अपराधियों ने छीनकर शशि भूषण यादव के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा महज 6 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments