रांची : रांची में 02-03 मार्च को, झारखण्ड में प्रस्तावित G-20 समिट में भाग लेने के लिए काफी संख्या में G-20 देशों के प्रतिनिधि कल रांची पधारेंगे तथा होटल रेडिसन ब्लू (आवासन सह-सम्मेलन स्थल) एवं चाणक्या बीएनआर में आवासन करेंगे। रांची के एसएसपी ने डीसी से सुरक्षा के दृष्टिकोण से होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्या बीएनआर के आस-पास के क्षेत्रों को नो फ्लाई जोन-रेड जोन घोषित करने के अनुरोध के बाद डीसी, अनुमंडल दण्डाधिकारी को G-20 समिट के प्रतिनिधियों के आगमन के एक दिन पूर्व एवं प्रस्थान के एक दिन बाद तक उक्त स्थलों के आस-पास नो फ्लाई जोन-रेड जोन घोषित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एसडीओ ने जारी किया निषेधाज्ञा
विदेशी मेहमानों के आगमन के मद्देनजर अनुमंडल दण्डाधिकारी ने धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी कर दी है. होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल चाणक्या बीएनआर के 500 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. इस उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर ड्रोन्स, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून्स सर्वथा वर्जित रहेंगी। यह निषेधाज्ञा मंगलवार के पूर्वाह्न 05:00 बजे से 04 मार्च की रात्रि 10:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।