36.7 C
Ranchi
Saturday, May 17, 2025
Advertisement
HomeBiharपापा को लगातार परेशान किया जा रहा, सब याद रखा जाएगा: लालू...

पापा को लगातार परेशान किया जा रहा, सब याद रखा जाएगा: लालू से CBI की पूछताछ पर रोहिणी आचार्य

पटना: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के तहत पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव से आज पूछताछ शुरू की. यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने से संबंधित है. यह मामला तब का है जब प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे. इस पूछताछ पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया आईं है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं. अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments