24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी व विधायक ने अनुसूचित जनजाति छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया,...

गिरिडीह डीसी व विधायक ने अनुसूचित जनजाति छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया, दिये जरूरी निर्देश

गिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को क्षेत्र के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के संग सर जेसी बोस बालिका विद्यालय में अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास एवं एचई स्कूल में स्थित अनुसूचित जनजातीय आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन एवं विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधाओं, रख-रखाव आदि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के बाद डीसी ने बताया कि औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उपर्युक्त संस्थानों, जहां विद्यार्थी एवं बच्चे आवासित रहते हैं,  उन स्थानों पर आज के समय में क्या व्यवस्थाएं क्रियान्वित है, उसकी जानकारी प्राप्त करना है। डीसी ने बताया कि अपेक्षाकृत दोनों छात्रावासों की स्थिति बेहतर है, परंतु विशेष रुप से साफ-सफाई की स्थिति और बेहतर करने को लेकर निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऑन ड्यूटी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठापूर्वक कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया।

विधायक सोनू ने परीक्षा भवन की जरूरत बतायी

इस बाबत विधायक सोनू ने बताया कि शहर के दोनों विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान वार्षिक डेवलपमेंट की बची हुई राशि से विद्यालय की व्यवस्था पर खर्च करना है। साथ ही आवश्यक चीजों को पूरा करने के लिए सैद्धांतिक सहमति भी बनी है। बताया कि गिरिडीह हाईस्कूल में परीक्षा भवन की आवश्यकता है,  जिसका प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा। जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी। मौके पर सरजेसी बॉस के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा, गिरिडीह हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments