रांची : पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खतरनाक स्थिति इस बात का परिचायक है कि भारतीय जनता पार्टी का कानून और व्यवस्था के साथ ही संविधान के ऊपर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पिछले तीन-चार दिनों में झांसी और प्रयागराज की घटनायें झारखण्ड के लिए सबक समेटे है कि भाजपा से और इसकी सत्ता से हमेशा बचकर रहने में ही भलाई है.
‘UP में शासन के इक़बाल पर सवाल…!’
श्री तिर्की ने कहा कि भाजपा और विशेष रूप से भाजपाई सरकारों की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है और उससे सबसे ज्यादा खतरा संविधान के साथ ही परस्पर सौहार्द और भाईचारे को है. श्री तिर्की ने कहा कि, झांसी में आरोपी असद और गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में मौत को एक हद तक तो जायज ठहराया जा सकता है. लेकिन जिस प्रकार से प्रयागराज में पुलिस के संरक्षण में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अपराधियों ने दिन-दहाड़े हत्या की है वह यूपी की ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था और शासन के इक़बाल के समाप्त होने का संकेत ही नहीं बल्कि पूरी फ़िल्म है. श्री तिर्की ने कहा कि उत्तर प्रदेश, रामराज्य की बजाय अराजकता के प्रदेश में बदल चुका है.