14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने गैर कार्यात्मक बैंक खातों की समीक्षा के बाद सभी...

गिरिडीह डीसी ने गैर कार्यात्मक बैंक खातों की समीक्षा के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश

गिरिडीह : आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गैर कार्यात्मक बैंक खातों को बंद करने संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने गैर कार्यात्मक बैंक खातों की समीक्षा के उपरांत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिश-निर्देश दिए गए। बैठक में डीसी ने कार्यालय के नाम/पदनाम से एक नया विविध सरकारी बैंक खाता खोलने,  गैर कार्यात्मक सभी खातों को बंद करने, ऐसे खातों में यदि कोई राशि जमा है तो उक्त राशि विविध खाता में स्थानान्तरित करने, योजनावार राशि के मिलान के लिए हेतु अलग Ledger Book / अभिलेख संधारित करने और उक्त से संबंधित प्रतिवेदन 06 मई तक कोषागार कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया है.

06 मई तक ट्रेजरी में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का डीसी ने दिया निर्देश

बैठक में डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया है कि निम्न प्रपत्र में अपने कार्यालय से संबंधित प्रतिवेदन 06 मई तक कोषागार में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में निदेशक डीआरडीए, सभी कार्यालय प्रधान, सभी कार्यालय के नाजिर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments