नई दिल्ली : कर्नाटक के सीएम को लेकर चल माथापच्ची खत्म हो गई है. आखिरकार नए सीएम के रूप में सिद्धारमैया को कर्नाटक का सिंहासन मिलने जा रहा है. इसकी आधिकारिक घोषणा होने अभी बाकी है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सुबह 11 बजे हुई बैठक में सिद्धारमैया के नाम पर अंतिम मुहर लगी है. सिद्धारमैया सीएम पद की शपथ 18 मई को ग्रहण करेंगे। उधर, राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और फिर डीके शिवकुमार से बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है.
शिवकुमार पर दर्ज मुकदमे उनके सीएम बनने में बाधक रहे
कर्नाटक के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि सीएम की बागडोर डीके शिवकुमार को देने में कांग्रेस आलाकमान इसलिए राजी नहीं होगा, क्योंकि शिवकुमार पर दर्ज मुकदमे उनके सीएम बनने में बाधक बन रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान सीएम पद के दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार को मनाने और उनकी चिंताओं का समाधान करने में लगा रहा। सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार के कद को बढ़ाने के लिए कुछ अच्छे मंत्रालय देने पर सहमति बनती दिख रही है.