23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeNationalBMS के प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA-11वां वेतन समझौता हो गया:...

BMS के प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA-11वां वेतन समझौता हो गया: राजीव रंजन सिंह

कोलकाता : कोलकाता में शनिवार को जेबीसीसीआइ की दो दिवसीय बैठक में कोयला कर्मचारियों का NCWA-11वां वेतन समझौता सम्पन्न करा लिया गया. यह जानकारी दूरभाष पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि लगातार हमारे कोल प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी जी भारतीय मजदूर संघ के उप महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुरेन्द्र पाण्डे, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुधीर घुरडे के अथक प्रयास से आज कोयला कामगारों के 11वां वेतन समझौता हो गया. यह एक सम्मानजनक व ऐतिहासिक समझौता है, जिसे सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ की अहम भूमिका रही है.

DPE का मुद्दा कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौता में बाधा नहीं

हमारे कोल प्रभारी वेतन समझौता कराने के लिए कोल प्रबंधन तथा भारत सरकार के कोयला मंत्री तक कोयला कामगारों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए आज एक ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ सफल रहा है. राजीव रंजन ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ का शुरू से ही यह मानना  था कि DPE का मुद्दा किसी भी तरह कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौता में बाधा नही है. वह प्रबंधन की परेशानी है. पर कुछ तथाकथित ट्रेड यूनियन के लोग DPE मुद्दे का हवाला देकर हमारे कोल कर्मियों को गुमराह कर रहे थे पर भारतीय मजदूर संघ साफ-सुथरे तरीके से ट्रेड यूनियन चलाता है और आज NCWA-11वें वेतन समझौता का सम्पन्न होना इसका जीत जागता उदाहरण है. अपने सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सदस्यों की ओर से कोयला कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments