25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - बैठक कर खलारी सिमेंट फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए जा रहे...

खलारी – बैठक कर खलारी सिमेंट फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी कार्यो को रोकने एवं फैक्ट्री प्रबंधन पर कठोर कानूनी कारवाई करने की मांग की गई

खलारी। द खलाऱी सिमेंट वर्क्स यूनियन कार्यालय प्रांगण में शुक्रवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन, विभिन्न सामाजिक ,राजनैतिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधिगण तथा खलारी सिमेंट कॉलोनी के आसपास के ग्रामीणों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के आश्रितों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस लेबर सेल महासचिव राजन सिंह राजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत में भागवान बिरसा मुंडा के पुण्य दिवस पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं प्रार्थना कर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। बैठक को संबोधित करते हुए राजन सिंह राजा ने कहा कि जहां एक ओर फैक्ट्री प्रबंधन सिमेंट उत्पादन को पूरी तरह से बंद कर रखा है, वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री परिसर में अवैध रूप से कोयला का कारोबार एवं कोयले मे चारकोल का मिक्सींग, स्लरी का अवैध रूप से उत्खनन एवं खरीद बिक्री कर रहा है। उन्होने कहा कि सेवावित कर्मचारियों का लाखों रूपया पीएफ एवं ग्रेज्युटी का पैसा को अपने पास रखा है। साथ ही फैक्ट्री के उपयोगी मशीनों को स्क्रेप के नाम से कटिंग कर बाहर भेज कर करोड़ों रूपया कमा रहा है, लेकिन यहां के सेवानिवृत तथा ग्रामीण बेरोजगार युवक कष्ट में जीवन जी रहे है। कहा कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन तथा ग्रामीण प्रतिनिधि जो रोजगार के लिए व्यवस्था बनाए है प्रबंधन उसे भी षड़यंत्र एवं सजीश कर रोजगार व्यवस्था को बंद करना चाह रही है, जो कि निंदनीय एवं सामाजिक अपराध है। जिसे खलारी सिमेंट के सेवानिवृत कर्मचारी के आश्रित, ग्रामीण जनता तथा पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य जागरूक लोग कभी भी सहन नही करेंगे। वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से फैक्ट्री प्रबंधन की निंदा करते हुए कहा कि जो हमारे अधिकार एवं सम्मान के साथ खिलवाड़ एवं साजिश करेगा उनका हर तरह से विरोध किया जाएगा। साथ ही बैठक के माध्यम से खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी एवं खलारी इंस्पेक्टर फरीद आलम से मांग किया गया कि त्वरित कारवाई करते हुए खलारी सिमेंट फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए जा रहे सभी प्रकार के गैर कानूनी कार्यो को रोका जाए एवं फैक्ट्री प्रबंधन पर उचित एवं कठोर कानूनी कारवाई किया जाए। बैठक में उपस्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि फैक्ट्री परिसर में पार्किंग एवं अनलोडिंग के मद में जो खर्च लगता है उस पर ट्रक ऑनरों को कोई आपत्ति नही है तो प्रबंधन को क्यो आपत्ति है। बैठक में मुख्य रूप से सिमेंट वकर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टु, राजेश सिंह मिंटू, साबीर अंसारी, शशि सिंह बजरंग दल अध्यक्ष, शिवचरण थापा, श्याम लोहरा, बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उराँव, पंचायत समिति धीरज बहादुर, बजरंग दल जिला संयोजक विनोद विश्वकर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशु सिंह, भाजपा नेता रंजीत सिंह, विक्की सिंह, नारद राम, श्रीकांत शर्मा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, बीजू रजक, संयोजक डा.अम्बेडकर विचार मंच रवीन्द्रनाथ चौधर, पुष्पेन्द्र सिंह, रमेश चौहान, बाबू खान, प्रकाश कुजूर, हजरत अंसारी, पप्पु सिंह, दीपक वर्मा, रीतेश सिंह, मोनू सिंह, एजाज खान, अशेक शुक्ला, दशरथ उराँव, अभय सिन्हा, पवनराज सिंह, सुरज रावत, राजेश तुरी, मनोज तुरी, टुनू साव, मुन्ना विष्वकर्मा, मुनन सिंह, पवन चन्द्रवंशी, विजय तुरी, बबलू सिंह, बलवंत सिंह, योगेन्द्र राम, सागर राम, अजय गुप्ता, राजा केशरी, तजमूल अंसारी, बंधु पाहन, छोटू सिंह, सूरज राम, फिरोज अंसारी, विनोद राम, धीरेन्द्र सिंह, राजेश साव, दीपक वर्मा, पवन गुप्त, नासीर अंसारी, गुंजा गुप्ता, बिट्टु कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments