स्थानीय रैयत विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा
खलारी, 09 जून : रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा दिए गए मांग पत्र को लेकर डकरा महाप्रबंधक कार्यालय में ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के साथ शुक्रवार को बैठक हुई।बैठक में प्रबंधन, रैयत विस्थापित मोर्चा एवं निजी कंपनियों के लोग शामिल हुए। मांग पत्र में महाप्रबंधक संजय कुमार से मोर्चा द्वारा निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों के प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग की गई थी। जिस पर महाप्रबंधक ने कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय रैयत विस्थापितो को रोजगार देना है रैयत अपनी जमीन देते हैं कोयला खदान के लिए लेकिन उसके एवज में सभी लोगो को नौकरी नही मिल पाता है। इसलिए जो स्थानीय रैयत विस्थापित बेरोजगार है उनको निजी कंपनियों में रोजगार से जोड़ना होगा। वही मोर्चा की ओर से कहा गया कि रैयत विस्थापित खदान खोलने के लिए अपनी जमीन देते हैं जिसमे सभी लोगों को नौकरी नही मिल पाता है इसलिए जो रैयत विस्थापित बेरोजगार है उनको प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना होगा तभी विस्थापित खदान विस्तारीकरण में सहयोग करेंगे। महाप्रबंधक ने आश्वासन देते हुए कहा की अब पत्र देकर सभी कंपनियों को बैठक में बुलाया जाएगा जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। साथ ही रैयत विस्थापितो को रोजगार मुहैया कराने पर पहल किया जाएगा। इस बैठक में प्रबंधन की ओर से एमके झा,सीबी तिवारी, जे अब्राहम तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव, जालिम सिंह,नरेश गंझू,विनय ख़लखो, राम लखन गंझू,अमृत भोगता, प्रकाश महतो,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,दामोदर गंझू,नरेश यादव,प्रेम गुप्ता, शिवनाथ भोगता, धनराज भोगता,श्यामजी महतो,सुनील यादव ,दशरथ तुरी,विजय राम सहित विभिन्न निजी कंपनियों के लोग मौजूद थे।