गिरिडीह : माहुरी वैश्य महामंडल ने सोमवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। समाज के 4 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे. उन्होंने समाज के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह परंपरा माहुरी समाज ने चलाया है. आनेवाले दिनों में 4 की जगह 40 की संख्या होगी. उन्होंने सभी नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा माहुरी वैश्य महामंडल के पदाधिकारी सभी मंडलों के अध्यक्ष और सचिव और अंतरण समिति के सदस्य मौजूद थे।
अगले साल 20 युगल जोड़ी की शादी करायी जाएगी
कार्यक्रम को लेकर माहुरी समाज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि विवाह सम्मेलन सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ जो, शाम 5 बजे तक चला. केंद्रीय नवयुवक समिति, महिला समिति और गिरिडीह नवयुवक समिति का इसमें अहम योगदान रहा। कहा कि आने वाले दिनों में और जोर शोर से सामूहिक विवाह की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले साल 20 जोड़ी युगल जोड़ी की शादी इसी माहुरी वैश्य महामंडल के प्रांगण में होगी. इसके साथ ही अगर ज्यादा युगल जोड़ी होती है तो, भी मंडल को इसमें मिलाकर दूसरे मंडल में भी सामूहिक विवाह करने की व्यवस्था की जाएगी।
नव युगल जोड़ी को महामंडल की ओर से सामग्रियां दी गईं
वही निवर्तमान उपमहापौर प्रकाश सेठ ने कहा की अति उत्तम व्यवस्था की गई है. समाज की तरफ से इसकी जितनी ही प्रशंसा की जाए. बहुत कम होगी. पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश ने भी कार्यक्रम की सराहना की. नवयुवक समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि यह सफल आयोजन के लिए हमारे नवयुवक आगे थे. आज उन्हीं के चलते यह सामूहिक विवाह संपन्न हो पाया है। जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ कहा कि माहुरी वैश्य महामंडल के पदाधिकारियों में एक खुशी देखने को मिली जो राजेश गुप्ता के अध्यक्ष बनने के बाद दिखाई दे रही है। विवाह सम्मेलन में शामिल नव युगल जोड़ी को महामंडल की तरफ से कपड़ा बर्तन आदि भेंट किए गए.
सामूहिक विवाह में चार युगल जोड़ी का विवाह संपन्न हुआ
समाज के बहुत लोगों ने अपनी तरफ से कुछ ना कुछ भेंट स्वरूप युगल जोड़ी को दिया। इस सामूहिक विवाह में चार युगल जोड़ी का विवाह संपन्न हुआ. दूरदराज से आए उनके रिश्तेदारों ने समाज की प्रशंसा की. सामूहिक विवाह में सैकड़ों लोग साक्षी बने. बारात माहुरी वैश्य मंडल के प्रधान कार्यालय से निकलकर पंच मंदिर चौक पहुंची. सैकड़ों की संख्या में बाराती और सराती के अलावा माहुरी वैश्य महामंडल के पदाधिकारी मौजूद थे। सामूहिक विवाह में महामंडल के उपाध्यक्ष रवि कप्सिमे, रेशमी गुप्ता, महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी, संयुक्त मंत्री सुमित कुमार, शिवकुमार गुप्ता, राज कुमार अठघरा, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार गुप्ता, जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री संजय कंधवे, उप धर्म संचार मंत्री मनीष आकाश, केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तर्वे सचिव हरिमोहन कंधवे, केंद्रीय महिला समिति अध्यक्ष पूनम प्रकाश, उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, सचिव प्रतिमा सेठ, पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, सभी मंडलों के पदाधिकारी एवं अंतरण समिति एवं महिला समिति के सदस्य नवयुवक समिति के सदस्य के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए।