27.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariविश्रामपुर एवं तुमांग पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों को जल्द विस्थापित करे सीसीएल...

विश्रामपुर एवं तुमांग पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों को जल्द विस्थापित करे सीसीएल प्रबंधन : रविन्द्र पासवान

खलारी, 26 जून : ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी इंपलॉइज कॉर्डिनेशन काउंसिल के एनके एरिया अध्यक्ष रविन्द्र पासवान ने सीसीएल सीएमडी को पत्र प्रेषित कर एनके एरिया अंतर्गत विश्रामपुर एवं तुमांग पंचायत में खदान से प्रभावित ग्रामीणों को जल्द विस्थापित करने की मांग किया है। पत्र के माध्यम से श्री पासवान ने उपरोक्त विषय पर कहा कि विश्रामपुर पंचायत के केडीएच खदान से प्रभावित गांव जेहलीटांड, जामुन दोहर, करकट्टा कॉलोनी तथा तुमांग पंचायत के खिलान धौड़ा, करकट्टा दुर्गा मंडप कॉलोनी के ग्रामीण मौत के साये में जीने को मजबूर है। उक्त सभी गांव और टोला पुर्व में चली हुई भूमिगत खदान पर स्थित है तथा वर्तमान में इनके बगल में केडीएच खुली खदान है। आए दिन इन क्षेत्रों में भू-धसान की घटनाएं होती रहती है। साथ ही बंद भूमिगत खदान से जहरीली गैस का रिसाव भी हो रहा है। इन क्षेत्रों में जगह-जगह काफी गहरी दरारे आ गयी है जिसके कारण कभी भी भू-धसान होने का खतरा बना रहता है। लोग कई तरह की बिमारियों के शिकार भी हो रहे है। श्री पासवान ने बताया कि पुर्व में कई बार सीसीएल प्रबंधन के द्वारा सर्वें भी कराया गया लेकिन हर बार प्रबंधन विस्थापित करने का झुठा आश्वासन देकर ग्रामीणों को ठगने का काम करते आ रहा है। अगर जल्द ही उक्त क्षेत्रों से लोगों को विस्थापित नही किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। वहीं उन्होने उक्त सभी प्रभावित गांवों को एक माह के अंदर पुर्नवास नीति के तहत सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि अगर तय समय में सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को विस्थापित करने की कार्य नही करती है तो काउंसिल ग्रामीणों के साथ उनके हक और अधिकार के लिए आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments