गिरिडीह : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 (बिहार-झारखंड) सत्र 2023-2024 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगडिया जी का रविवार को पदस्थापना समारोह उत्सव उपवन गिरिडीह में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर ए एस वेंकटेश थे। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया. उसके बाद रोटरी 3250 के निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर जी के द्वारा मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया. इसके बाद आए हुए अतिथियों का स्वागत रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल द्वार पुष्प गुच्छ देकर किया गया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2023-24 शिव प्रकाश जी का आधिकारिक पदभार मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया। शिव प्रकाश बगडिया द्वारा वर्ष 2023-24 में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. इसके बाद नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह के नेत्रहीन बच्चों के बीच स्मार्ट सेंसर युक्त छड़ी वितरण कर किया गया. शिव प्रकाश बगडिया द्वारा पूरे कार्यकाल में उनके द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया. इस कार्यक्रम में मंच संचालन विजय सिंह ने किया. आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्रमोद अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सहाय ने किया।

ये लोग थे उपस्थित
समारोह में मुख्य रूप से सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय छाबड़ा, संदीप नारंग, जोगेश गंभीर, राजन गंडोत्रा, रमेश भरत, बिंदु सिंह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी नम्रता नाथ, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तरवे, सचिव आशीष तरवे, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, राजेंद्र बगडिया, विजय सिंह, प्रदीप डालमिया, लक्खी प्रसाद गौरीसरिया,पीयूष मुसद्दी, संतोष अग्रवाल, राजन जैन, विकास बगड़िया, शंभू जैन, नरेंद्र सिंह, डॉ. मो. आजाद, विकास बसाईवाला, रवि चूड़ीवाला, प्रशांत बगड़िया, सारंग केडिया, दिलीप जैन, संजय शर्मा, अमित अग्रवाल, नीरज शर्मा, प्रभाष दत्ता, अमित डे, चरणजीत सिंह, अमित तुलस्यान, प्रवीण बरनवाल, देवेंद्र डी सिंह, डॉ. तारकनाथ देव, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. सज्जन डोकानिया, डॉ. शशिभूषण चौधरी, राजेश जालान, अभिषेक जैन, ओमप्रकाश डोकानिया साहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।