23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriमातृशिशु सप्ताह मनाने के लिए डीसी ने की बैठक, दिए कई आवश्यक...

मातृशिशु सप्ताह मनाने के लिए डीसी ने की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश,कल से होगी शुरुआत

गिरिडीह : विश्व मातृ शिशु सप्ताह मनाने को लेकर सोमवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि कल से मातृ शिशु सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। मंगलवार को इसका उद्घाटन सुबह 10 बजे चैताडीह स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में होने जा रहा है, जिसका थीम “Enabling Breastfeeding making a difference for working parents” रखा गया है। इसके तहत 1 से 7 अगस्त तक एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

सप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गई

सप्ताहिक कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग आयोजित करने के लिए रूपरेखा बनायी गई है. इसमें मुख्य रूप से विश्व स्तनपान सप्ताह का जिला स्तर पर विभन्न विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं सीएसओ की सहभागिता के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित करना है। साथ ही ए डबल्यू सी स्तर पर प्रभातफेरी एवं समुदाय की बैठक के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित करना है। समुदाय आधारित गतिविधि (CBE गोद भराई) आयोजित करना, जिसमें गर्भवती महिला (तीसरी तिमाही) पाली तथा धात्री महिलाओं को स्तनपान को जल्दी शुरुआत (एक घंटे के अंदर) एवं छह माह तक केवल स्तनपान करने पर परामर्श करना है। VHSND सत्रों पर (जहां VHSND माह के पहले बृहस्पतिवार को पूर्व से निर्धारित है) आपसी संवाद द्वारा गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्तनपान तथा IYCF व्यवहार को बढावा देने पर परामर्श देना है। इसके साथ ही गृह भ्रमण के दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं की स्तनपान, खिरसापान, छह माह तक स्तनपान, 180 दिनो के लिए IFA गोली का सेवन, एमसीपी कार्ड के द्वारा स्तनपान तथा IYCF व्यवहार को बढावा देने पर परामर्श देना है.

डीसी ने पदाधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का दिया निर्देश

इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को बैठक आयोजित कर प्रसव, स्तनपान, टीकाकरण तथा योजना के अन्य लाभों से अवगत कराना है. समापन समारोह के दौरान क्विज, पेंटिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रों, स्कूलों, कॉलेज तथा समुदाय स्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत करना शामिल है। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी समन्वय के साथ काम करते हुए सभी कार्यों को सही ढंग से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन, आईएएस प्रशिक्षु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments