23.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडुमरी उपचुनाव: I.N.D.I.A की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी अंतिम...

डुमरी उपचुनाव: I.N.D.I.A की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी अंतिम दिन 17 अगस्त को नांमाकन करेंगी, सीएम व केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

गिरिडीह : हेमंत सोरेन सरकार के शिक्षा मंत्री रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता स्व. जगरनाथ महतो के निधन से रिक्त हुई जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर आगामी 05 सितम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर कल गुरूवार को नांमाकन पत्र भरे जाने का अंतिम दिन है. अंतिम दिन स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी हेमंत सरकार की केबिनेट मंत्री बेबी देवी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप नांमाकन दाखिल करेगी। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोगता (राजद) मंत्री बादल पत्रलेख (कांग्रेस) के अलावा गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विघायक डा. सरफराज अहमद सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे। इस बाबत जेएमएम के जिला अध्यक्ष भाई संजय सिंह ने कहा कि इण्डिया प्रत्याशी के नांमाकन पत्र के बाद केबी हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा होगी। चुनावी सभा को सीएम हेमंत सोरेन समेत साथी दलों के नेता संबोधित करेंगे।

चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

गुरुवार को ही एनडीए उम्मीदवार के रूप में आजसू पार्टी की वरीय नेत्री यशोदा देवी नामजदगी का पर्चा भरेगी। बताया गया कि इस दौरान मोदी सरकार की केन्द्रीय मंत्री, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौघरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत कई पूर्व सांसद, विधायक एवं एनडीए गठबंधन के नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस बीच गुरुवार के कार्यक्रमों के मद्देनजर डुमरी अनुमंडल प्रशासन ने चुनाव आदर्श आचार संहिता के आलोक में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. गौरतलब है कि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो का विगत 8 अप्रैल को लम्बी बीमारी के बाद निधन से डुमरी सीट रिक्त हुई है।

एआईएमआईएम प्रत्याशी ने भी पर्चा भरा

इधर, बुधवार को दो नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री हुई। जिन लोगों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र खरीदा उनमें बैजनाथ महतो एवं लैलुन निशा शामिल हैं। जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन दाखिल किया, उनमें कमल प्रसाद साहू तथा एआईएमआईएम पार्टी से अब्दुल मोबिन रिजवी शामिल है। यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी मो. सहजाद परवेज ने दी है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments