22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडुमरी उपचुनाव: SDO ने बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक...

डुमरी उपचुनाव: SDO ने बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की, उम्मीदवारों के आय-व्यय पर नजर रखने का निर्देश

गिरिडीह : 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी-सह डुमरी के अनुमण्डल पदाधिकारी ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ आगामी चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा की जा रही व्यय से संबंधित आवश्यक समीक्षा बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी। उक्त बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

संदेहास्पद ट्रांजेक्शन या लेन-देन की सूचना व्यय प्रेक्षक को देने का निर्देश

बैठक में मुख्यतः निर्वाचन के दौरान किसी भी संदेहास्पद ट्रांजेक्शन या लेन-देन की सूचना अविलंब व्यय प्रेक्षक या निर्वाची पदाधिकारी को सूचित करेंगे। यदि किसी भी बैंक खाते में एक लाख से ज्यादा का लेन-देन होता है/कोई बंद खाता अचानक से एक्टिव होता है/किसी सरकारी खाते से बड़ा लेन-देन होता है तो इन सभी की सूचना वरीय पदाधिकारी/व्यय प्रेक्षक/निर्वाची पदाधिकारी को अविलंब देंगे। इसके लिए हेतु व्यय प्रेक्षक प्रसन्न प्रमोद दातर, आईआरएस, मोबाइल नं. 7903782445 पर सूचित करने के लिए  निर्देशित किया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments