26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihJharkhand weekly…Breaking news…भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर ईडी...

Jharkhand weekly…Breaking news…भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी, गिरिडीह के शराब कारोबारियों में खदबदाहट

गिरिडीह  : शराब घोटाला मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की बुधवार को धमक गिरिडीह में देखने को मिली। झारखंड में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तक दी है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के मकतपुर डॉक्टर लाइन स्थित आवास में ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार दो इनोवा में ईडी के अधिकारियों की टीम गिरिडीह पहुंची है। साथ में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है।

शराब घोटाले के किंग योगेंद्र तिवारी के साथ पूर्व विधायक के कुछ रिश्तेदारों के बीच सिंडिकेट की चर्चा

बुधवार की सुबह शुरू हुई ईडी की कार्रवाई के बाद गिरिडीह के शराब कारोबारियों में भी खदबदाहट है। कई शराब के कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठान बंद कर इधर-उधर गायब होने की सूचना भी मिल रही है. जानकारी के अनुसार शराब घोटाले के किंग योगेंद्र तिवारी के साथ पूर्व विधायक के कुछ रिश्तेदारों के बीच सिंडिकेट में शामिल होने की बात सामने आ रही है। छापामारी अभी जारी है. आज शाम तक कार्रवाई की अन्य जानकारी उपलब्ध हो सकती है.

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments