33.1 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriBJP ने डुमरी उपचुनाव को बनाया प्रतिष्ठा का विषय, तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों...

BJP ने डुमरी उपचुनाव को बनाया प्रतिष्ठा का विषय, तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया तूफानी दौरा

गिरिडीह  : 5 सितंबर को होने डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के अंतिम चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है। हालांकि इस चुनाव को भाजपा ने प्रतिष्ठा का विषय मानते हुए पूरी ताकत झोंक रखी है। एनडीए प्रत्याशी आजसू की यशोदा देवी है, लेकिन आजसू से अधिक प्रदेश भाजपा ने डुमरी उपचुनाव जीत को अपनी प्रतिष्ठा विषय बना लिया है। यही वजह है कि शनिवार को भाजपा के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग इलाकों में चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया। शनिवार को सबसे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने डुमरी के कई गांवों में वोटरों से मिलकर लोगों से एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मतदान की अपील की है।

हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है : रघुवर दास

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ही पूर्व सीएम रघुवर दास ने डुमरी में ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो के कार्यकाल में डुमरी ने क्या खोया, क्या पाया। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है, क्योंकि पूरा राज्य चौपट होता जा रहा है। कानून-व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है। बेटियां सुरक्षित नहीं है और हेमंत सरकार का पूरा मंत्रिमंडल उपचुनाव जीतने में अपनी ताकत लगा चुका है। पूर्व सीएम दास ने कहा कि राज्य में बिजली आपूर्ति की हालत कैसी है, यह भी किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में डुमरी उपचुनाव में एनडीए की जीत हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि डुमरी उपचुनाव अब सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह चुनाव इस इलाके की किस्मत को संवारेगा।

अर्जुन मुंडा ने नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया

वहीं दोपहर बाद सूबे के पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी डुमरी में जनसभा की। जनसभा के दौरान श्री मुंडा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एक हवाई चप्पल पहननेवाला भी हवाई जहाज की यात्रा करें। यह विजन आजादी के बाद मोदी सरकार ने ही देखा और उसे पूरा किया। कहा कि एक तरफ मोदी सरकार झारखंड को स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण के प्रयास में है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार इस योजना को फेल करने में लगी है। पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री मुंडा ने पूरे संबोधन में मोदी सरकार के पिछले नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ही जिक्र किया। इस दौरान जनसभा में पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री के साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत कई भाजपाई मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments