22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडुमरी उपचुनाव: हार्डकोर नक्सलियों के इलाके में हुआ भारी मतदान, कोई अप्रिय...

डुमरी उपचुनाव: हार्डकोर नक्सलियों के इलाके में हुआ भारी मतदान, कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं, 64.84 प्रतिशत हुआ मतदान

डुमरी (गिरिडीह) (कमल नयन) : हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन से रिक्त हुई डुमरी-33 विधानसभा सीट पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त होकर मतदाताओं ने 64.84 फीसदी फीसदी से अधिक मतदान किया। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।

नये वोटरों में मतदान को लेकर भारी उत्साह

नक्सल प्रभावित छंछदो, धावाटाड, बरियारपुर, बेड़ो, फतेहपुर, नागाबाद समेत हार्डकोर भाकपा माओंवादियों के इलाकों में भी सुबह सात बजे से ही वोटरों की लम्बी कतार लगी थी। दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश के बीच हर वर्ग के मतदाता वोट देने अपने बूथों पर जाकर वोट डाला. पहले चरण में 11 बजे तक 27.56 फीसदी और एक बजे तक 43.56 प्रतिशत, तीन बजे तक 58.92 प्रतिशत महिला-पुरुषों ने वोंटिंग में भाग लिया, तथा शाम में 5 बजे समाचार प्रेषण तक इस दौरान महिला एवं नये वोटरों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया.

डीसी-एसपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपडेट लेते रहे

भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर मंगलवार को दिनभर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा, आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपडेट लेते रहे। 2 लाख 98 हजार 62 9 मतदाताओं वाली डुमरी विस सीट पर कुल 373 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. इनमें 143 संवेदनशील और इतने ही अति संवेदनशील बूथों के रूप में चिन्हित किये गये। इनमें अधिकांश बूथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थित है। आज हुए उप चुनाव में कुल छह प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं इस सीट से लगातार चार बार विधायक बने स्व.जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी झामुमो के टिकट पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी है।

8 सितम्बर को होगी मतगणना

एनडीए गठबंधन से आजसू के टिकट पर यशोदा देवी एवं एआइएमआईएम के टिकट पर मोबिन रिजवी साहब सहित अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान के साथ ही सभी छह प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. अब 8 सितम्बर को मतगणना के साथ खुलेगा। इस बीच मतदान के बाद इंडिया गठबंधन की बेबी देवी, एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी एवं ए आइ एम आई एम के मो रिजवी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments