14.1 C
Ranchi
Thursday, January 16, 2025
Advertisement
HomeEducationसंत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग उर्दू विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस दिवस

संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग उर्दू विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस दिवस

5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें विभाग अध्यक्ष डॉ० नुदरतुन निसा ने बच्चों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की जिस दिन हमारे विद्यार्थी सफलता के ऊंचे मुकाम पर पहुंच जाएंगे उसी दिन मुझे मेरा सबसे बड़ा तोहफा मिलेगा छात्रों की कामयाबी ही एक शिक्षक का गर्व होता है।बेहतर तालीम ही हमारा मुस्तकबिल संवार सकती है।हर हाल में अपनों बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करें।प्रोग्राम में पूर्व प्रिंसिपल जे आर दास सर ने भी हिस्सा लिया और छात्रों को गीत सुनाकर उनका हौसला बढ़ाया इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में हामिद सुभानी, खलील व अब्दुल्ला, आमिर फैसल अशफाक सदिया शबनम खुश्तर सादिक, तरन्नुम प्रवीण, मो मेहताब, राहत आऐशा रोमान आरजू कई छात्र-छात्रा मौजूद थे

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments