गिरिडीह : 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के निमित्त मतगणना 8 सितंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति, विशुनपुर, पचम्बा, गिरिडीह में प्रातः 08.00 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना को लेकर 09 सितंबर को जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी द्वारा मतगणना नियंत्रण कक्ष के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जायेगा। यह नियंत्रण कक्ष Composite Control Room (+2 उच्च विद्यालय, गिरिडीह के समीप) गिरिडीह में 24×7 संचालित जायेगा।
ये हैं नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी –
वरीय सह नोडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, विशालदीप खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता कोषांग सह विधि व्यवस्था कोषांग एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष सुरेन्द्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शामिल हैं. निर्देश दिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति / मतदाता को 33 – डुमरी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो निम्न दूरभाष/मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- दूरभाष संख्या- 06532-228829 और मोबाइल संख्या-96931-43157 है. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर District Contact Centre (DCC) भी संचालित किया जा रहा है, जिसका टॉल फ्री नंबर 1950 है उक्त नंबर से भी संपर्क स्थापित करते हुए मतगणना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।