28.1 C
Ranchi
Monday, May 12, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसिविल सोसायटी और 40प्लस क्रिकेट टीम के सदस्यों ने दुर्गा पूजा स्थल...

सिविल सोसायटी और 40प्लस क्रिकेट टीम के सदस्यों ने दुर्गा पूजा स्थल की साफ-सफाई कर बनाया स्वच्छ

खलारी। झाड़यों और बड़े-बड़े घांस से पटा सुभाषनगर दुर्गा पूजा स्थल की साफ-सफाई कर पूरे परिसर को सिविल सोसायटी और 40प्लस क्रिकेट टीम के सदस्यों ने शनिवार को स्वच्छ बना दिया। यहां की गंदगी से पूजा कमेटी के लोग चिंतित थे सीसीएल और स्थानीय लोगों का सहयोग भी नहीं मिल रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही आज सुबह पूरी टीम सफाई में जुट गई। बाद में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पूजा कमेटी के लोग भी सामने आए और देखते ही देखते पूरे परिसर की तस्वीर बदल गई। सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी वहां टीम जाकर हर तरह का सहयोग के लिए तैयार है। प्रशासन को भी कानून व्यवस्था में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर कमलेश प्रसाद, मुनेश्वर मुन्ना, कार्तिक पांडेय,भरत थापा,सुरज कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार महतो, डोमरचंद महतो, अरविंद पासवान, सतीश कुमार, अमीत श्रीवास्तव,प्रेम कुमार, कुलदीप चौहान आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments