गिरिडीह : जिले के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत गिरिडीह में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालनार्थ नया समाहरणालय भवन गिरिडीह के तल-कोष्ठ में नवनिर्मित स्तनपान कक्षा-सह-चेंजिंग रूम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी ने किया. जिसके तहत समाहरणालय भवन के अंतर्गत कार्य करने वाले महिला पदाधिकारी, महिला कर्मचारीगण एवं समाहरणालय भवन के अंतर्गत आनेवाली सभी धात्री महिलाएं इसका लाभ ले सकें।
स्तनपान को बढ़ावा देने का लक्ष्य है
उच्च न्यायालय द्वारा पोषण में सुधार के लिए विभिन्न कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्तनपान कक्ष बनाने का आदेश प्राप्त है। जिससे जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान एवं 6 माह बाद ऊपरी आहार के साथ-साथ 2 साल तक स्तनपान को बढ़ावा दिया जा सके।
ये लोग थे उपस्थित
नवनिर्मित स्तनपान कक्ष-सह- चेंजिंग रूम उद्घाटन कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी, गिरिडीह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह, एडीपी सर्वशिक्षा अभियान गिरिडीह, जिला पंचायतीराज गिरिडीह, जेएमएम के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिडीह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शहरी एवं सदर गिरिडीह, बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सभी कर्मचारी मीडिया बंधु उपस्थित रहे।