नई दिल्ली: आयकर विभाग को राज्यसभा सांसद धीरज साहू की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है. छापामारी के दौरान तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य पाए गए और जब्त किए गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बड़ा खुलासा कर दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने बताया है कि उसे कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से छापे में क्या-क्या बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तलाशी अभियान चलाया है। इस ऑपरेशन में ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के 10 जिलों में फैले 30 से अधिक परिसरों को कवर किया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान, दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में संदिग्ध कागजात भी बरामद किये गए हैं.
छापामारी में बेहिसाब नकदी का पता चला है
जब्त किए गए सबूतों की शुरुआती जानकारी से देशी शराब की बेहिसाब बिक्री के रिकॉर्ड, अघोषित नकदी प्राप्तियों के व्यवस्थित विवरण और बेहिसाब नकदी के बारे का पता चला है। इस व्यावसायिक गतिविधियों को देखने वाले मुख्य कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि तलाशी अभियान के दौरान मिली और जब्त की गई नकदी, समूह की बेहिसाब आय को दिखाती है। इसकी पुष्टि परिवार के एक सदस्य ने भी की है, जो व्यवसाय में सक्रिय रूप से शामिल है। तलाशी अभियान के दौरान सामने आए तथ्यों से संकेत मिलता है कि ग्रुप शराब कारोबार से हासिल होने वाली इनकम को बड़े पैमाने पर छिपाने में लगा हुआ है।