27.2 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihबेंगाबाद के लोगों ने सलूजा गोल्ड स्कूल के वाहन से हुए दुर्घटना...

बेंगाबाद के लोगों ने सलूजा गोल्ड स्कूल के वाहन से हुए दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत

बेंगाबाद के लोगों ने सलूजा गोल्ड स्कूल के वाहन से हुए दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत के विरोध में बुधवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बाहर धरना शुरु किया है। बताया गया कि बेंगाबाद के हरवाडीह निवासी मनोज रजक की मौत मंगलवार को डोमापहाड़ी में हुवे सड़क हादसे के बाद इलाज़ के दौरान हो गई ।आरोप है कि स्कूल के वैन से एक टेम्पो की टक्कर हुई थी। जिसमे टेम्पु में सवार दो लोग घायल हो गए थे। इन्ही घायलों में से एक मनोज रजक कि इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि मनोज के पांच बच्चे हैं और वह घर का एकलौता सदस्य था। बताया गया कि जबतक विद्यालय प्रबंधन कि ओर से मुआवजे को लेकर कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलता तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा। बताया जा रहा है की घटना में गंभीर रुप से घायल बलगो निवासी अयूब अंसारी का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है और वहां 2 लाख 30 हज़ार रूपया जमा करने की मांग हो रही है। गरीब परिवार के लोग पैसा जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उसका इलाज भी रुका हुआ है।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments