24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghवि.भा.वि में स्थाई कुलपति नियुक्ति के मांग को लेकर अभाविप ने दिया...

वि.भा.वि में स्थाई कुलपति नियुक्ति के मांग को लेकर अभाविप ने दिया एक दिवसीय धरना

19 फरवरी को किया जाएगा राज भवन का घेराव, हजारों की संख्या में छात्र करेंगे कूंच।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज विनोबा भावे विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांचो जिला के विद्यार्थी एवं हजारीबाग के सभी कॉलेज के हजारों विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता रहे शामिल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 11 सूत्री मांग को विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के समक्ष रखा जो इस प्रकार है वि.भा.वी विधि महाविद्यालय में सत्र L.L.B 2022 -2025, B.A LL.B 2022 -2027 के विद्यार्थीयों के सेमेस्टर 1 की परीक्षा की तिथि 3 दिन के अंदर प्रकाशित करें ,विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे बसों को पुनः सुचारू ढंग से सुरु करें, संत कोलंबा महाविद्यालय UG पाठ्यक्रम में घटाए गए 20 % प्रतिशत सीटों को पुनः बढाने की प्रक्रिया को सुरु करें, फोर्थ ईयर इंटिग्रेटेड B.Ed की पढाई पुनः सुरु करें, मूल प्रमाण पत्रों के नाम अवैध वसूली में रोक लगाएं, विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा विवि से लिए जा रहे मनमाने सुविधाओ पर रोक लगाते हुए , पूर्व में लिए गए सुविधाओं की जाँच कराए, चांसलर पोर्टल से नामांकन के नाम पर विद्यार्थियों से अवैध वसूली बंद करें | एक विद्यार्थी को एक आवेदन के आधार पर ही एक से अधिक विषयों में नामांकन की सुविधा प्रदान करें, सभी कॉलेज कैंपसों में विद्यार्थियो को मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाए, सभी कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए वीमेन सेफ्टी सेल का निर्माण किया जाये, B.A L.LB सेमेस्टर 6 की परीक्षा लिए 5 माह से अधिक होने की बावजूद अबतक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया, 3 दिन के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करें, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में लगभग 6 वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है, इसे जल्द से जल्द कराया जाये। एक दिवासीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रिय कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह ने कहा कि आखिर राज भावन के पास क्या मजबूरी है की पिछले 9 महिने से स्थाई कुलपति नियुक्ति नही हो पा रहा है लाखों विद्यार्थि का भविष्य अधर में लटका है, सारे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों में प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त हैं जो बिल्कुल न्याय संगत और छात्र हित में हितकर नही है। राज भवान अविलंब स्थाई कुलपति नियुक्त करे, अन्यथा अब विद्यार्थि इंतजार करने के पक्ष में नही हैं, विश्वविधालय के सभी सत्र बिलंब हैं, समय से मूल प्रमाण पत्र निर्गत नही हो पा रहा है, विकाश के सारे काम विवि में ठप हैं राजभवन इसकी चिंता करे अपने कर्तव्य का निर्वहन करे और स्थाई कुलपति नियुक्त करे साथ हीं श्री सिंह ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से वीवी के छात्रों से आह्वान किया की आगामी 19 फरवरी को राजभवन घेराव के कार्यक्रम मे भारी संख्या में भाग लेने हेतु रांची चलें। प्रदेश सह मंत्री रितेश यादव ने कहा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी निरंकुश हो गए हैं सभी अपने मर्जी से कार्य कर रहे हैं एवं विद्यार्थियों से मूल पत्र के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है साथ ही सभी संकायों में भ्रष्टाचार चरम पर है। विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण सिंह ने चतरा जिला के विभिन्न कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के समस्याओं को छात्रों के बीच रखा एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। नगर मंत्री रुद्र राज ने कहा स्थाई कुलपति नहीं है, जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना कर करना पड़ रहा है, स्थाई कुलपति नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई है, पठन-पाठन के साथ-साथ प्रशासनिक काम काज भी ठप हो गया है। सभी पाठ्यक्रम के सत्र विलंब चल रहे हैं। विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष, फाइनेंस ऑफिसर समेत सभी महत्वपूर्ण रिक्त है या तो प्रभार में चल रहे हैं जिसके कारण पूरे विश्वविद्यालय में अव्यवस्था का माहौल नजर आता है। कार्यक्रम का विषय प्रवेश विभाग सह संयोजक सोनू राय ने करवाया। धरना में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह प्रांत सह मंत्री रितेश यादव, विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजप्रिंस गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु कुमार, प्रदेश कार्यरणी सदस्य हिमांशु सिंह,विभाग संयोजक रंजीत पाण्डेय, सह संयोजक सोनू राय, जिला संयोजक प्रभात कुमार,सह संयोजक मंदीप यादव, नगर मंत्री रुद्र राज, नगर सह मंत्री साक्षी सिन्हा, कारण मेहता, यशवंत कुमार,साहिल सिंह,चतरा जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी, छात्रा प्रमुख श्रुति सुभम, कृष्ण त्रिवेदी,विजय ओझा, साकेत सिंह, राज वशिष्ठ,तुषार सिन्हा,उज्वल तिवारी, शंकु,शेखर शर्मा, राजशेखर, राजदीप यादव विवेक यादव,विशाल कुमार, सत्यम कुमार,आकाश यादव लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम कुमार मंत्री शुभ सिंह, बिट्टू आलोक, रिया सिन्हा, स्वाति सान्या, अभिनंदन रॉय, आकर्ष अकुल, सौरव देव,विकास कुमार,रितेश,निधि कुमार, पुरुषोत्तम,उदय,अदिति, सौम्या सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments