28.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghबरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चेचकपी ग्राम केवालु स्थित नदी में बहुप्रतीक्षित...

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चेचकपी ग्राम केवालु स्थित नदी में बहुप्रतीक्षित मांग पुल निर्माण कार्य का

आज बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने शिलान्यास किया। साथ ही खैरियो में उत्क्रमित हाई स्कूल के उन्नयन कार्य हेतु चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

समस्त विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत में विकास के कार्य हो रहे हैं। आजादी के लंबे समय बाद केवालु के नौघरिवा टोला स्थित नदी पर पुल बनाया जा रहा है। बहुत जल्द इस गांव को बरकट्ठा के एनएचटू से जोड़ा जाएगा। आवगमन की सुविधा से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य की आधुनिक व्यवस्था का प्रयास जारी है। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों का उन्नयन व चाहरदीवारी निर्माण कार्य जारी है। बरकट्ठा से धोवारी का रास्ता भी शीघ्र बनेगा। करोनाकाल के बाद शेष कम समय में भी विकास की गति तेज हुई है। आगे निरंतर विकास कार्य होते रहेंगे। चेचकपी में सरकारी स्कूल को टेन प्लस टू तक अपग्रेड किया गया है। यहां के छात्र छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा गांव में ही उपलब्ध होगी।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments