तीन स्कूलों के 2000 बच्चे प्रतिदिन 30 इवेंट में दिखा रहें हैं दम, कोई किसी से नहीं हैं कम
बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद बेहद जरुरी है – मनीष जायसवाल
हजारीबाग के एंजेल्स हाई स्कूल परिवार द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह- 2023-24 का डीपीएस, शंकरपुर के मैदान में आयोजन किया जा रहा है। इसका विधिवत शुभारंभ शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मशाल जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर किया। यह आयोजन कुल चार दिनों का है। जिसमें लिटिल एंजेल्स, एंजेल्स हाई स्कूल और डीपीएस स्कूल, शंकरपुर के कुल करीब 2000 से अधिक बच्चे प्रतिदिन करीब 30 इवेंट में भाग ले रहें हैं। बच्चों के बीच यहां शनिवार और रविवार को कई प्रकार के फन गेम का आयोजन किया गया। जिसमें वर-वधु दौड़, बैलून दौड़, कार रेस, सुई- धागा दौड़, कंगारू रेस, पोटेटो रेस, बिस्कुट रेस, चेयर अरेंजिंग, हर्डल, पिक द बॉल एंड रन, ड्रैग द बॉल सहित अन्य प्रकार के कई रेस और गेम के माध्यम से बच्चों ने अपना दम दिखाया। स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों के बीच भी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। हरेक गेम के पश्चात् बच्चों के बीच मानिंद अतिथियों और शिक्षकों के हाथों बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत भी किया गया। इस वार्षिक खेलकूद सप्ताह के दौरान डीपीएस मैदान को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया है और विद्यालयों के खेल शिक्षक के साथ अन्य शिक्षक और कर्मी प्रतिस्पर्धा को संपन्न कराने में जुटे हुए हैं। खुद स्कूल की संचालिका निशा जायसवाल खेल शुरू होने से लेकर अंत होने तक दिनभर मैदान में डटी रहती हैं और बड़े ही अनुशासित तरीके से विभिन्न प्रतिस्पर्धा को आयोजित करा रही है। एंजेल्स और डीपीएस के शिक्षक- शिक्षिका और अन्य कर्मी भी अपना अतुलनीय योगदान इस खेलकूद सप्ताह में दे रहे हैं। विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में विजयी प्रतिभागी के साथ हारने वाले प्रतिभागियों में भी कोशिश के साथ आगे बढ़ने की एक ललक देखी जा रही है ।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे मुख्य अतिथि हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की खेल से न सिर्फ बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें आपसी तालमेल, सहयोग की भावना और अनुशासित जीवन जीने की कला का भी संचार होता है। विधायक मनीष जायसवाल ने इस शानदार खेल सप्ताह के आयोजन के लिए एंजेल्स स्कूल परिवार को साधुवाद दिया और कहा की ऐसा आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा ।
News – Vijay Chaudhary